Zindagi Ki Sachi Baatein [90+] | ज़िन्दगी की सच्ची बातें

Zindagi Ki Sachi Baatein | Best Sacchi Baatein
Share on:
Rate this post

In this life full of ups and downs, are you looking for Zindagi Ki Sachi Baatein? If yes then you will definitely like our collection of the Best Sacchi Baatein, and Zindagi Status.

These Zindagi Ki Sachi Baatein are just an attempt to give you a new perspective by changing your perspective towards others and yourself too.

We understand that life can be unpredictable and challenging, but with the right mindset and positive thoughts, you can conquer anything. Let these Zindagi Ki Sachi Baatein, and Zindagi Status be your guide on this journey toward self-discovery and empowerment. 🙂

Feel free to use these Zindagi Ki Sachi Baatein, and Zinadgi Status In Hindi as your Whatsapp, and Facebook statuses.

Best Zindagi Ki Sachi Baatein | ज़िंदगी की सच्ची बातें

Zindagi Ki Sachi Baatein, Life Quote In Hindi
Zindagi Ki Sachi Baatein, Life Quote In Hindi

ताकत आवाज़ में नहीं अपने विचारो में रक्खो, क्योकि फसल बारिश में होती है बाढ़ में नहीं।

इज़्ज़त कमाने में उम्र लग जाती है, और गवाने को 2 शब्द काफी है।

जिंदगी के हर पल को अपने दिल में भरकर जिएं और समय का सम्मान करें।।

एक माँ ही है जो हमें इस दुनियां में, नौ महीने ज़्यादा जानती है।

अपने विचारों को सकारात्मक बनाएं और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्हें आगे बढ़ाएं।।

रिश्ता चाहे कोई भी हो पासवर्ड एक ही होता है, ” विश्वास “।

एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए ये स्वीकार करना जरुरी है, की सबकुछ हर किसी को नहीं मिलता।

जब तक तुम डरते रहोगे, तुम्हारी ज़िंदगी के फैसले दूसरे लोग ही लेते रहेंगे।

अगर ज़िन्दगी में सफल होना है तो पैसो को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नहीं।

जिनकी मेहनत जानलेवा होती है, वो किस्मत के अच्छे या बुरे होने का इंतजार नहीं करते।

हम अपने विचारों से आकार लेते हैं, जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं।

जब रोना तो अकेले में रोना क्योकि जमाना तैयार बैठा है मज़े लेने के लिए।

Zindagi Ki Sachi Baatein
Zindagi Ki Sachi Baatein

मिलता तो बहुत कुछ है ज़िंदगी में, पर हम गिनती उसी की करते है जो हांसिल न हो सका।

किसी से नाराज़गी इतनी भी न रखिये की भविष्य में समझौते की कोई गुंजाइश ही न रहे।

अगर परिस्थितो पर आपकी पकड़ मजबूत है, तो ज़हर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं कर सकते।

गिरना इसलिए भी जरुरी है, इससे पता चल जाता है की हाथ थामने वाले कितने है और साथ छोड़ने वाले कितने है।

भरोसा तो खुद पर इस तरह का होना चाहिए की हार को भी जीत की तरह से हारे।

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात, हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है।

Zindagi Ki Sachi Baatein
ज़िंदगी की सच्ची बातें

पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सीख देता है, कि अगर ज़िंदगी में तुम बोझ बन जाते हो तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।

दुनिया की हक़ीक़त यही है की सच्चे इंसान को हमेशा झूठे इंसान से ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।

अच्छाई’ और ‘सच्चाई’ चाहे पूरी दुनिया मे ढूंढ लो अगर खुद मे नही है तो कही नही मिलेगी।

बीते हुए वक़्त को बदलना आपके हाथ में नहीं है, मगर आने वाले वक़्त को बदलने से आपको कोई रोक नहीं सकता।

इज़्ज़त कभी इंसान की नहीं होती जरुरत की होती है, जरुरत खत्म इज़्ज़त खत्म, यही दुनिया का सच है।

लबो पे कभी उसके बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।

इन्हे भी पढ़ें…

Life Quotes In Hindi Emotional Heart-Touching Shayari
Zindagi Ki Sachi Baatein | ज़िंदगी की सच्ची बातें

कभी-कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है बस थक जाता है कभी खुद से, कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।

मुँह पर “सच ” बोलने की आदत है मुझे, इसलिए लोग मुझे बतमीज कहते है।

पहले लोग दिल से बात करते थे, लेकिन अब मूड और मतलब से बात करते है।

साथ देने का हुनर ताले से सीखो, टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा।

अकेले ही गुजरती है जिंदगी लोग, तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं।

आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता, लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते है।

Zindagi Ki Achi Baatein

पत्थर मे एक कमी है कि वो पिघलता नहीं है मगर एक खूबी भी हैं, कि वो इंसान की तरह बदलता नही हैं।

आपको आपके क्रोध के लिए सजा नहीं दी जाएगी बल्कि आपको आपका क्रोध ही सजा देगा।

जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं, फिर चाहे वो नींद से हो या अहम् से या फिर वहम से।

बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है की वह लोग आपकी जिंदगी से अपने आप निकल जाते हैं जो आपको पसंद नहीं करते।

बुराइयां ढूढंने का शौक है तो शुरुआत खुद से ही कीजिए दूसरों से नही।

प्रशंसा चाहे जितनी कर लो अपमान सोच समझकर करना क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं जो अवसर मिलने पर ब्याज सहित लोटता हैं।

Zindagi Ki Sachi Baatein
Zindagi Ki Sachi Baatein

जो लोग बुद्धि को छोड़कर भावनाओं में बह जाते है, उन्हें हर कोई मूर्ख बना सकता है।

जब जिंदगी आपको रोने की सौ वजहें दे। जिंदगी को दिखाओ कि तुम्हारे पास मुस्कुराने की हजार वजहें हैं।

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है, बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है।

लोग अक्सर सच्चाई की भूख का दावा करते हैं, लेकिन जब इसे परोसा जाता है तो शायद ही कभी इसका स्वाद पसंद आता है।

जिंदगी आसान नहीं आसान बनानी पड़ती है सब्र करना पड़ता है कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है बहुत कुछ नजरअंदाज करना पड़ता है।

Zindagi Ki Sachi Baatein In Short

Zindagi Ki Sacchi Baatein In Short
Zindagi Ki Sacchi Baatein In Short

अपने जीवन को सरल रखें और उसे सुंदर बनाने के लिए जीवन का आनंद उठाएं।

जिंदगी बहुत कम होती है, इसलिए अपने जीवन को उत्साह से जीएं।।

ठंड में हाथ काम नहीं करते और घमंड में दिमाग।

आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए आपको मरना पड़ता हैं।

धैर्य रखें सब कुछ सही समय पर आपके पास आता है।

हर चीज़ उठायी जा सकती है सिबाय गिरी हुई सोच के।

Zindagi Ki Sachi Baatein
Zindagi Ki Sachi Baatein In Short

लोगों को वक़्त देना सीखो, रिश्ते खुद मजबूत हो जाएगा।

किसी भी चीज की चिंता करने के लिए जीवन बहुत छोटा है। 

समस्या एक मौका है अपने आप को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए।

रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नही, दिल की शुद्धि होनी चाहिए।

पीछा करने का साहस हो तो हर सपना सच हो सकता है।

दूसरो की ज़िंदगी में अपनी जगह ढूंढ़ना बंद कर दो, ‘खुश रहोगे’।

In conclusion, we would like to mention that these Zindagi Ki Sachi Baatein are more than just quotes, or thoughts. It’s a mirror for individuals who are dedicated, and trying to understand life better.

We really hope that you have liked our collection of Best Zindagi Ki Sachi Baatein. If, so then please share these Sacchi Baatein with your friends and family.

Share on:
Scroll to Top