Women Self-Respect Quotes In Hindi [65+] Best Collection

Women Self-Respect Quotes In Hindi
Share on:
Rate this post

Looking for Women Self-Respect Quotes In Hindi? then explore our collection of some best Self-Respect Quotes For Women.

For healthy mental development, self-respect is a key ingredient. Self-respect is an important quality that gives us respect for ourselves and the ability to be respected by others. Here we are presenting some such Women Self-Respect Quotes In Hindi that will help women to think positively and make a place in society.

So if you’re looking for inspiration, motivation, or just a reminder of your worth as a woman, look no further than these Women Self-Respect Quotes In Hindi. They will lift you up, fill you with confidence and empower you to be your best version, and to live the life you actually deserve. 🙂

Best Women Self-Respect Quotes In Hindi (Selected)

Women Self-Respect Quotes In Hindi
Women Self-Respect Quotes In Hindi

नारी प्रीत में राधा बनी ग्रहस्ती में बनी जानकी, काली बन के शीश काटे जब बात हो सम्मान की।

इस दुनियां में हर चीज से समझौता कर लेना पर अपने आत्म सम्मान से कभी नहीं।

एक स्त्री ही है जो अपने पूरे जीवन को सिर्फ दुसरो के लिए जीती है।

Best Women Self-Respect Quotes In Hindi
Best Women Self-Respect Quotes In Hindi

‘मर्दाना कमजोरी’ के नाम पर रंगी हुई हैं शहर की दीवारें, और लोग कहते हैं कि औरत कमजोर है।

औरतो के लिए अहंकार भी आवश्यक है, जब बात अधिकार, चरित्र और सम्मान की हो तो।

एक लड़की की इज्जत करना उसे खूबसूरत कहने से भी ज्यादा खूबसूरत है।

Women Self-Respect Quotes In Hindi

समाज इतना धीमा चल रहा होता है की उसे लड़कियाँ भागती नज़र आती है।

एक औरत के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा होती है उसके खुद के थोड़े पैसे।

जब बात अपनी इज़्ज़त पे आजाये, तो औरत अपनी मोहब्बत को भी छोड़ देती है।

Self Respect Quotes For Women In Hindi
Self Respect Quotes For Women In Hindi

यदि सहन करने की हिम्मत रखती हूँ, तो तबाह करने का हौसला भी रखती हूँ।

किसी को आपने साथ सिर्फ इसलिए बुरा व्यबहार करने की अनुमति न दे की आप उससे प्यार करते है।

स्त्री अकेले खड़े होने से डरती है, उसे लगता है समाज उसका बहिष्कार करेगा।
पर जो स्त्री अकेले खड़े होना सीख जाती है समाज उससे डरता है, क्योकि वह जानता है उसका बहिष्कार किया जा चुका है।

Women Self Respect Quotes In Hindi

Feel free to use our Best Women Self Respect Quotes In Hindi as your Whatsapp or Facebook statuses.

Best Women Self Respect Quotes In Hindi

आगे या पीछे चलने वाला नहीं, स्त्रियाँ साथ चलने वाला पुरुष चाहती हैं।

उपरवाले ने नारी को फुर्सत से बनाया पर उसे ही फुर्सत देना भूल गया।

एक औरत प्यार मोहब्बत करने वाले को भूल सकती है पर इज़्ज़त करने वाले को कभी नहीं।

Women Self Respect Quotes In Hindi

पुरुष जब स्त्री से हारने लगता है, तो पहला हमला उसके चरित्र पर करता है।

औरत की एड़ी हटाओ तो उसके नीचे से किसी न किसी मर्द की नाक जरूर निकलेगी।

अच्छी लड़कियाँ जुर्म को चुपचाप सह लेती है, और बुरी लड़कियाँ जुर्म के खिलाफ आवाज़ उठाती हैं।

Women Self-Respect Quotes In Hindi

सबसे आकर्षक चीज़ जो एक महिला के पास हो सकती है वो है उसका आत्मविश्वास।

वो बेटे ही होते है जिनके सारे कसूर माफ़ हो जाते है, लेकिन बेटियों को अपनी साड़ी जंगे खुद लड़नी पड़ती है।

मुझे खुद से प्यार है और यह अब तक की सबसे शान्त, सबसे सरल, सबसे ताकतवर क्रान्ति थी।

इन्हे भी पढ़ें…

Best Attitude Status Best Motivational Quotes
Women Self-Respect Quotes In Hindi
Women Self-Respect Quotes In Hindi

किसी को खुद का अपमान करने का मौका नहीं देते, जहां हमारा सम्मान नहीं होता वहाँ हम खड़े नहीं होते।

बीवी की फ़िक्र करना Husband की मोहब्बत है कोई गुलामी नहीं।।

पापा की पारी नहीं पापा की शेरनी बनो, ताकि कोई कुत्ता आ कर आपका फायदा न उठाये।।।

Best Women Self Respect Quotes In Hindi

हम बाहर को देखते रहते हैं लेकिन भीतर को नहीं, घर से भागी औरत को गाली देते हैं घर को नहीं।

फर्क देखिये जनाब, चिड़िया बड़ी होकर उड़ना सीखती है, और बिटिया बड़ी होकर कैद रहना।

बात चल रही थी, शरीफ औरत घर ही रहती है, मैंने कहा नहीं, शरीफ औरत कहीं भी रहे शरीफ ही रहती है।

Self Respect Quotes For Women In Hindi
Self Respect Quotes For Women In Hindi

एक अकेली स्त्री समूचा संसार बचा सकती है, तुम केवल प्रेम, सम्मान और स्वतंत्रता देकर उस स्त्री को बचा लो।

लडकियां ब्याही जाती है सरकारी नौकरों से जमीनों से, दुकानों से, बस वो ब्याही नहीं जाती तो सिर्फ अपने प्रेमियों से।

स्तब्ध रह जाती हैं वो औरतें जिनके हाथों से फूली हुई रोटियां निगल कर मर्द कहते है, रोटियां पकाने के अलावा आता ही क्या है।

Women Self-Respect Quotes In Hindi

जिस दिन औरतों ने अपने श्रम का हिसाब माँगना शुरू किया उसदिन मानव इतिहास की सबसे बड़ी चोरी पकड़ी जाएगी।

उसे महज़ औरत मत समझना, साथ दिया तो भिकारी को भी राजा बना देगी, गर बगावत पर उतर आयी तो महलो को भी राख बना देगी।

“भागना” शब्द लड़कियों के हिस्से इसलिए आया क्योकि उनके घर और जमीन नहीं होती है, जिस दिन होगी उस दिन लड़कों के हिस्से में “बेदखल” शब्द आएगा।

इन्हे भी पढ़ें…

Heart Touching Love Quotes In Hindi Swami Vivekananda Quotes
Women Self Respect Quotes In Hindi
Women Self Respect Quotes In Hindi

सबसे भारी क्या है ? पर्वत पहाड़ या दर्द से भरा मन…. नहीं । सबसे भारी है माथे का वो घूँघट जिसमे संस्कारो के नाम पर पिघल जाती है कितनी ही कलाएं, योग्यताये और प्रतिभा।

मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझना नजर झुका कर चलती हूँ तो सिर्फ खुदा के दर से।।

औरत को रोका गया, टोका गया, छोड़ा गया, रखा गया, परखा गया, बस उसे कभी समझा नहीं गया, यही कटु सत्य है।।।

Short Women Self Respect Quotes

Women Self-Respect Quotes In Hindi
Women Self-Respect Quotes In Hindi

मेरी भाषा की समझ कमज़ोर है, मैं रीढ़ का पर्यायवाची स्त्री लिख देती हूँ।

देह हो या दुःख, स्त्रियों ने केवल छुपाना सीखा।

स्त्री, तुम तो बहुत सरल हो, कठिन है तुम्हारा स्त्री मनमन

खुद में रहो, खुद को पढ़ो और सबसे आगे बढ़ो।

आप अपने आप की जरुरत सबसे पहले हैं।

अपने आप की इज़्ज़त आपको सबसे पहले करनी चाहिए।

Women Self-Respect Quotes In Hindi

लोग important है, पर self respect से ज्यादा नहीं।

जहाँ एक महिला है, वहाँ जादू है।

अगर महिला को देना हो उपहार, सबसे अच्छा उपहार है सम्मान।

अगर खुद का सम्मान करोगे, तो लोग भी आपका सम्मान करेंगे।

आपका स्वाभिमान और आत्मसम्मान ही सब कुछ है।

In Conclusion, we would like to mention that these Women Self-Respect Quotes In Hindi remind us that self-respect is not just a matter of feeling good about ourselves, but also a fundamental aspect of our dignity as human beings. They encourage us to value ourselves and our abilities, to set boundaries and say no to things that do not serve us, and to stand up for what we believe in. They remind us that we are strong, capable, and deserving of love and respect and that we have the power to create the life we want.

We really hope that you have liked our collection of some Best Women Self-Respect Quotes In Hindi. If so, then please share these Self Respect Quotes For Women with your friends, colleague, and family.

Share on:
Scroll to Top