45+ Best Mahadev Shayari (महादेव शायरी) | Mahadev Status

Mahadev Shayari, and Mahadev Status | महादेव शायरी हिंदी में
Share on:
Rate this post

Looking for the Best Mahadev Shayari, and Mahadev Status? if yes, then you are at the right place. if you are on this page, then It’s very obvious that you are a great Bhakt of Mahadeva.

Here we have gathered a selected collection of some Best Mahadev Shayari (महादेव शायरी हिंदी), and Mahadev Status for you. Lord Shiva, also known as Mahadev, is one of the most venerated and worshipped gods in Our Hindu religion, symbolizing destruction, power, wisdom, and spiritual enlightenment.

So explore our collection of some selected Mahadev Shayari, and Best Mahadev Status.

// जय श्री महादेव //

// ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् //

झोली उनकी खुशियों से भर जाती है, जिनके दिल में शिव की भक्ति जग जाती है।

न नाम चलता है, न रिश्वत चलती है, जब मेरे महादेव की अदालत चलती है।

मृत्यु का भय उनको हो, जिनके कर्मों में दाग है, हम महादेव के भक्त हैं, हमारे तो खून में भी आग है।

तुझे लगता है तू अकेला है, डर मत तू महादेव का चेला है।

दर्द भी मरहम बन जाता है, जुबान पे जब महादेव का नाम आता है।

कैसे कह दूँ कि मेरी दुआ बेअसर हो गयी, जब भी रोया महादेव को खबर हो गयी।

Best Mahadev Shayari, and Mahadev Status

Mahadev Shayari | Mahadev Status | Mahakal Shayari

कर से कर को जोड़ कर,
शिव को करूँ प्रणाम,
हर पल शिव का ध्यान धर,
सफल हुए सब काम।

कट जाएं संकट जिनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो, महादेव के चरण में,
अपने दर्द को महादेव से बाँट दिया करो,
फिर दर्द जाने, दवा जाने, और अपने महादेव जाने।

ग़रज़ उठे ये गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नार।

महादेव है सबका दाता,
महादेव ही भाग्य विधाता,
जबा कोई काम नहीं आता,
तो मेरा शिव ही साथ निभाता।

Mahadev Shayari, Mahadev Status In Hindi

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार में,
ये राज घराना छोड़ दिया।

बजते हैं डमरू डम-डम,
भष्म से होता है श्रृंगार,
इतने अद्भुद ढंग से,
सजते हैं मेरे महादेव सरकार।
||जय शिव शम्भू||

शव हूँ मैं शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव हैं मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास।

जो दिख रहा है, वो शव है,
और जो देख रहा है वो शिव,
शव होने से पहले शिव को पहचान,
क्यूंकी आखरी मंजिल है शमशान।

Mahadev Shayari, and Mahadev Status | महादेव शायरी हिंदी में

सोच समझ कर गुनाह करना,
उनके इन्साफ में अपीलें नहीं चलती,
जिसने गुनाह किया है, उसे सजा भी होगी,
महादेव की अदालत में दलीलें नहीं चलती।

दुःख की घडी उसे डरा नहीं सकती,
कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती,
जिस पर हो जाए तेरी मेहर, मेरे महादेव,
फिर ये दुनिया उसे मिटा नहीं सकती।

हम तो छोटे हैं लेकिन,
हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है,
वो बहुत बड़ी है।
||हर हर महादेव||

कृपा है जिनकी मेरे ऊपर,
ज़िंदगी भी उन्ही कर वरदान है,
शान से जीना जिसने सिखाया,
महादेव उनका नाम है।

Mahadev Status, And Mahadev Shayari In Hindi

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
कृपा से हाथों की लकीर बदल जाती है,
लेता है दिल से जो भी महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।

मेरी किस्मत की अनहोनी को,
मेरे महादेव ने टाला है,
महादेव ने मुझको बचपन से ही,
बड़े प्यार से संभाला है।

न कोई चेला, न कोई मेला,
मन मिले, तो मिल जाओ मुझसे,
वरना ये शिव भक्त चला अकेला।

मेरा जीवन है तेरा, भोले शंकर,
मेरे मन में है तेरा वास,
तुम ही हो मेरे करता धरता,
भोले, मैं हूँ तेरा दास।

न किसी के आभाव में जीते हैं,
न किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त हैं महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं।

जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं।

2 Lines Mahadev Shayari In Hindi

Best Mahadev Status In Hindi

कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
मोम सा मेरा दिल, मैं तो बस महादेव का दीवाना।

हे महादेव, मुझे तुझसे इतना प्यार है,
कि मेरी ज़िंदगी का हर दिन सोमवार है।

सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या लिख रहे थे सब,
मैंने महादेव लिख कर, सबको मौन कर दिया।

जिनकी बात ही न्यारी है,
हम उन महादेव के पुजारी हैं।

न गिन कर देता है, न तौल कर देता है,
जब देता है मेरा महादेव, दिल खोलकर देता है।

अब किसी से रक्खा नहीं मैंने कोई वास्ता,
अब शिव ही मेरी मंज़िल, शिव ही मेरा रास्ता।

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक हैं हम उसके, जिसकी ये दुनिया दीवानी है।

Mahadev Status in Hindi

सब्र करना, और दिल को थाम लेना तुम,
वो सब संभाल लेगा, बस महादेव का नाम लेना तुम।

खुल चूका तीसरा नेत्र, शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलियुग में वो ही बचेगा, जो भक्त होगा महाकाल का।

हम होकर पूरी दुनिया से, बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पर देख, तेरे दीवाने आये हैं।

देर भले लगे मुझे, पर मैं जाऊँगा जरूर,
मेरे भोलेनाथ, मैं केदारनाथ आऊंगा जरूर।

एक ही दिल है मेरा, और एक ही है जान,
ये दोनों के दोनों मेरे महादेव पर कुर्बान।

महादेव तेरे बगैर सब है व्यर्थ मेरा,
तुम ही शब्द मेरा, और तुम ही अर्थ मेरा।

हे महादेव उन्हें भी खुश रखना,
जिन्होंने कभी मुझे खुश रहने नहीं दिया।

जब मुझे यकीन है, कि महादेव मेरे साथ हैं,
तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ है।

रोती हुई आँखों को महादेव ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता, तो मेरे महादेव आते हैं।

आप बस हाथ थामे रहना महादेव,
मैं कभी नहीं पूछूंगा, कि जाना कहाँ है।

In conclusion, we would like to mention that these Mahadev Shayari and Mahadev Status are powerful and inspiring ways for the bhakts of Lord Shiva to express their love and devotion to Mahadev. Through poetry and short messages or lines, these expressions of faith can help deepen one’s connection with Mahadev, bringing peace and positivity into their life.

We really hope that you have liked our collection of Best Mahadev Shayari and Mahadev Status. If so, then please share it with your friends and family. Happy Reading!

Share on:
Scroll to Top